भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1.25 करोड़ लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। तीसरी किस्त जारी होने के बाद अब 27 अगस्त को लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है, इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 27 अगस्त को बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा मिलने वाला है, इस दिन महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। खबर है कि इस दिन सीएम बहनों से संवाद के बाद राशि बढ़ाने के संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकते है या फिर बहनों को दूसरी कोई बड़ी सौगात भी दी जा सकती है। फिलहाल इस सस्पेंस से पर्दा नहीं उठा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को रक्षा-बंधन पर्व है। बहनों को भाई का उपहार मिलने वाला है। आगामी 27 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। फूल बरसाकर स्वागत करने वाली लाड़ली बहनों की राह में कभी कांटे आने नही दिए जाएंगे। हम मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का इतिहास बनाएंगे। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 हजार करोड़ रूपए का प्रबंध किया है। प्रयास यह है कि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बहनों की मासिक आमदनी 10000 रूपए तक हो जाए। प्रदेश में दुराचारियों के लिए कठोर सजा और फांसी तक के प्रावधान किए गए हैं।