रायसेन- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति महिलाएं बेहद उत्साहित हैं। जिले में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में गॉवों तथा नगरों के वार्डो में कैम्प लगाकर महिलाओं के आवेदन ऑनलाईन जमा किए जा रहे हैं। जिले में 29 मार्च को शाम 06 बजे तक 38700 से अधिक महिलाओं के आवेदन ऑनलाईन जमा किए गए हैं।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा प्रतिदिन लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ऑनलाईन फार्म भरे जाने की कार्यप्रगति की मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैम्पों का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया जा रहा है। जिले में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन जल्द से जल्द जमा हो जाएं, इसके लिए गॉवों तथा वार्डो में कैम्पों की संख्या बढ़ाई जा रही है। दीवार लेखन, स्वच्छता वाहनों सहित अन्य माध्यमों से हर वार्ड और गाँव-गाँव में योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।