खंडवा। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 15 अगस्त को अवकाश की वजह से 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान नागर घाट के समीप एक नाव संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसमें उज्जैन और महू के एक ही परिवार के करीब 10 सदस्य सवार थे।
नाव पलटे ही वहां मौजूद गोताखोर, पुलिसकर्मी और नाविकों ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। बताया जाता है कि उस स्थान पर पानी कम होने से बड़ा हादसा टल गया। नाव को घाट की ओर ले जाने के दौरान इंजन में खराबी आने से वह एक चट्टान से टकराने पर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नाव में पानी भरने से संतुलन बिगड़ गया था। नाव में महू व इंदौर के दीपांशु पाटीदार, अभय पाटीदार सहित रिश्तेदार सवार थे। मांधाता थाने की आरक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि नाव में करीब 10 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। कुछ समय बाद सभी अपने घर के लिए रवाना हो गए थे।