• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मध्यप्रदेश के लोगों को घर और 5 लाख तक मुफ्त इलाज

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 15, 2023

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के लोगों के लिए कई योजनाओं का एलान राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में किया ।

मुख्यमंत्री चौहान ने एक फैसले के तहत हर गरीब परिवार को मकान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस एप में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे। तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, राज्य एक समय बीमारू राज्य था मध्यप्रदेश, लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। मैं आज संकल्प लेता हूं कि हमारी सरकार साल 2023 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ की उंचाई तक लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का उदय हुआ है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के रूप में मध्यप्रदेश में सुशासन की एक नई क्रांति प्रवाहित हुई है। अभियान के प्रथम चरण में 83 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। अभियान के दूसरे चरण में 68 लाख 46 हजार से अधिक आवेदनों और एक लाख 73 हजार से अधिक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *