इंदौर। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर नहीं बढ़ाए जाने के संकेत के बावजूद इसके अगले फैसले को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसी की वजह से सोना और चांदी में निवेशकों की खरीदारी कमजोर है। सटोरिए भी वायदा मार्केट में अपने सौदे काटने में लगे हुए हैं, जिससे वायदा टूटने के कारण हाजिर बाजार भी प्रभावित हो रहा है।
गुरुवार को कामेक्स वायदा पर सोना 12 डालर टूटकर 1920 डालर प्रति औंस और चांदी आठ सेंट घटकर 22.85 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई है। इधर, भारतीय बाजार में पहले से ग्राहकी सुस्त बनी हुई है। ऐसे में विदेशी बाजार लगातार टूटने के कारण इंदौर में भी सोना और चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन भी घटते नजर आए।
इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 60450 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये घटकर 71600 रुपये प्रति किलो रह गई। इन दामों पर भी व्यापार बेहद कमजोर है। कामेक्स सोना ऊपर में 1920 तथा नीचे में 1913 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.85 व नीचे में 22.62 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 60450 सोना (आरटीजीएस) 60450 सोना (91.60 कैरेट) 55370 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार सोना 60525 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71600 चांदी टंच 71700 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71600 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 71800 रुपये पर बंद हुई थी।