• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

31 सप्ताह की ट्रेनिंग लेकर पहुंचे अग्निवीर,गांव में हुआ स्वागत

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 10, 2023

धार। नालछा के पहले अग्निवीर अनमोल सिंह ठाकुर तीसरे प्रयास में भारतीय सेना में चयनित हुए थे। हैदराबाद के सिकंदराबाद में 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर अपने गृहग्राम नालछा लौटे। ग्रामवासियों ने अमनोल को तिलक लगाकर आरती उतारी व साफा बांध पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। नगर में स्वागत जुलूस निकाला गया।

जुलूस में युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते शामिल हुए। प्रमुख मार्गों से होता हुआ जुलूस मां कालिका माता मंदिर टेकरा पहुंचा, जहां आरती पश्चात प्रसादी का वितरण कर जुलूस का समापन किया गया। मंचीय कार्यक्रम में अनमोल के साथ भारतीय सेना से सेवानृवृत्त सैनिक बुद्धिचंद सोलंकी व सतीश बड़गुर्जर, वरिष्ठ ग्रामीण गोपाल कुशवाह, सरपंच मोहन डावर, वर्तमान में भारतीय सेना में सेवा दे रहे गौरव सेन की माता सीमा संतोष सेन व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि करण भूरिया आदि अतिथि मंचासीन थे। अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। सरपंच मोहन डावर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण अनमोल के हाथों करवाने की घोषणा की। डावर ने कहा कि अन्य युवा भी अनमोल से प्रेरणा लें। कड़ी ट्रेनिंग पश्चात अनमोल भारतीय सेना में गनर आपरेटर के रूप में पंजाब के अमृतसर में सेवा देंगे। उन्हें 21 अगस्त को पदस्थ होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *