रतलाम। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत बिजली कंपनी अपने अधीन जिलों में 1500 युवाओं को प्रशिक्षण देगी। सबसे ज्यादा युवा इंदौर जिले के ही लाभान्वित होंगे। इनकी संख्या करीब 350 होगी।
मालवा–निमाड़ में आरडीएसएस और एसएसटीडी योजना में 117 नए बिजली ग्रिडों का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक ग्रिड का कार्य समय से व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने यह बात कही। वे कंपनी क्षेत्र के 90 इंजीनियरों, अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आबादी के साथ बिजली की मांग, शहरीकरण और उपकरणों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसलिए लाइनों, ग्रिडों की संख्या में बढोतरी हो रही है। कंपनी क्षेत्र में आरडीएसएस में 97 और एसएसटीडी में 20 कुल 117 नए ग्रिडों का काम प्रगति पर है। इन ग्रिडों का कार्य समय पर हो, ताकि रबी सीजन में किसानों को ज्यादा सुविधाएं मिल पाए। तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 1500 युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग दी जाएगी। इन युवाओं में 12वीं उत्तीर्ण को आठ हजार, आइटीआइ उत्तीर्ण को साढ़े आठ हजार, डिप्लोमाधारी को नौ हजार, स्नातक या उच्च शिक्षा वाले को 10 हजार रुपये का स्टायपेंड प्रदान किया जाएगा।