उज्जैन। भगवान महाकाल की 6वीं सवारी आगामी सोमवार को निकलेगी। सवारी के दर्शन और पूजन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचेंगे। वे शाम को सीधे रामघाट पर पूजन कर वहीं से भोपाल लौट जाएंगे।
चुनावी माहौल में अब कमलनाथ भी शिव भक्ति में रमे हुए नजर आएंगे। आगामी 14 अगस्त को महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी में शामिल होकर वे भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे। अभी तक जो कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के पास आया है, उसको लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि कमलनाथ शाम 3.30 बजे भोपाल से चलेंगे। यहां वे 4.15 बजे हेलिपेड पर उतरकर सीधे शिप्रा नदी के रामघाट आएंगे। यहां पर एक घंटे रुक कर सवारी का पूजन अभिषेक करने के पश्चात शाम 5.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। 19 अगस्त 2019 को सीएम रहते हुए कमलनाथ सावन माह की पांचवीं सवारी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने सभा मंडप में पूजन अभिषेक कर पालकी को कांधा भी दिया था।