भोपाल। बारिश का सीजन शुरू होने के साथ शहर में डेंगू, मलेरिया जैसी जैसी मच्छरजनित बीमारियों ने फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि अगस्त की शुरुआत में ही मरीजों की संख्या 117 तक पहुंच गई है। सिर्फ जुलाई माह में ही सात मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या से एक बार फिर मलेरिया विभाग की चिंता बढ़ गई है।
मलेरिया विभाग कर रहा सर्वे
मलेरिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीमें सर्वे कर रही हैं। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जांच और कार्रवाई जारी है। प्रतिदिन विभाग के कर्मचारी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर पानी एकत्र करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। विभाग लोगों से पानी एकत्र न करने की अपील कर रहा है। वहीं, मच्छरों से बचाव के लिए विभाग की ओर से लगातार एडवाइजरी भी जारी की जा रही है।