भोपाल। तेल कंपनियों ने आज यानि 8 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में आज ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। ग्लोबल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के कीमतों में वृद्धि आई है। ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी वृद्धि के साथ 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटआई क्रूड की कीमत 82.15 डॉलर प्रति बैरल है।
इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम
एमपी के ज्यादातर शहरों में आज ईंधन के भाव में वृद्धि देखी गई है। राजगढ़ में पेट्रोल के कीमत में 0.81 रुपये और डीजल में 0.73 रुपये की वृद्धि हुई है। कटनी में पेट्रोल में 0.74 रुपये और डीजल में 0.68 रुपये का इजाफा हुआ है। होशंगाबाद में पेट्रोल के रेट में 0.74 रुपये और डीजल में 0.68 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। उज्जैन में पेट्रोल में 0.17 रुपये डीजल में 0.15 रुपये का उछाल आया है। धार में पेट्रोल 1.02 रुपये और डीजल 0.95 रुपये महंगा हुआ है।
इन राज्यों में हुआ बदलाव
पश्चिम बंगाल में 0.44 रुपये, उत्तर प्रदेश में 0.33 रुपये, तेलंगाना में 0.23 रुपये, तमिलनाडु में 0.25 रुपये, केरल में 0.34 रुपये और छत्तीसगढ़ में 0.47 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। इन राज्यों में डीजल भी महंगा हुआ है। वहीं आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में फ्यूल के रेट में गिरावट देखी जा रही है।