भोपाल/रायपुर। केंद्र सरकार ने भारत के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ बनाई है।
केंद्र सरकार की ओर से फरवरी 2023 में राज्यसभा में दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इनमें से 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का उद्घाटन करेंगे। 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से इन सभी 508 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इन 508 रेलवे स्टेशन की सूची में मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। 982 करोड़ रुपये की लागत ने इन रेलवे स्टेशन आधुनिक बनाया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जिन्हे 14596 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा।
ये मिलेगी सुविधाएं
स्टेशन शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे
स्टेशन में रूफ प्लाज़ा, शापिंग ज़ोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी सुविधाएं होगी
अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे
मल्टी-लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया की सुविधा होगी
रेलवे स्टेशनों में दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं दी जाएगी
क्या है योजना
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत सोनपुर मंडल के 18 स्टेशन और समस्तीपुर मंडल के 20 स्टेशन का सहित देश के 1275 स्टेशन का चयन किया गया है। वहीं शुरुआती तौर पर फिलहाल 508 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।