नूंह। हरियाणा के नूंह स्थित तावड़ू में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मोहम्मदपुर रोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया है।
नूंह में प्रशासन की इस कार्रवाई को हाल ही भड़की हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि लंबे समय ने इन अवैध झुग्गियों को लेकर कई शिकायतें आ रही थी और प्रशासन पहले भी अवैध झुग्गियों को हटाने का नोटिस जारी किया था। प्रशासन ने महिला पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की मदद से अवैध झुग्गी कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। हरियाणा में भड़की हिंसा के आरोपियों पर अब हरियाणा पुलिस का कार्रवाई तेज हो गई है। हिंसा प्रभावित 5 जिलों में अभी तक 93 FIR दर्ज की गई है और 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2300 वीडियो की भी पहचान की है। हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद के मुताबिक, हिंसा प्रभावित जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। राज्यभर में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात हैं।