भारत के कई हिस्सों में कंजंक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंखों में लालपन, खुजली, पानी का आना जैसे समस्याएं लोगों को खासा परेशान कर रही हैं।
तेज बारिश और बाढ़ के बाद बिगड़े हुए हालातों के चलते कंजंक्टिवाइटिस का खतरा बढ़ा हुआ है।बीमारी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके या ट्रिक्स को आजमा रहे हैं। इसमें सबसे कॉमन आंखों पर काला चश्मा लगाना है। लोगों में मिथ है कि संक्रमित हुई आंखों में देखने से ये बीमारी फैलती है। लोग कंजक्टिवाइटिस के न होने पर भी लोग काला चश्मा लगा रहे हैं अब सवाल ये है कि क्या काला चश्मा हमें आई फ्लू से बचा सकता है। एक्सपर्ट से जानिए कि काला चश्मा इस बीमारी से हमें बचा सकता है या नहीं। दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर जुगल किशोर कहते हैं कि काला चश्मा इस बीमारी को फैलने से रोक नहीं सकता। हां इसके दूसरे फायदे जरूर हैं। डॉ. जुगल कहते हैं कि अगर आपकी आंखें संक्रमित है और आपको बाहर निकलना पड़ रहा है तो चश्मा आंखों को बचाने का काम जरूर करता है। डॉ. कहते हैं कि आप काला चश्मा लगा सकते हैं पर इस पर बिल्कुल विश्वास न करें कि इससे बीमारी का खतरा टल सकता है। ये बीमारी छूने से फैल रही है।बचाव के लिए हांथों को समय-समय पर धोते रहें और साफ सफाई का ध्यान रखें।