नईदिल्ली। केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का इंतजार खत्म होने वाला है। 2 दिन बाद यानि 31 जुलाई को श्रम विभाग द्वारा जून महिने के आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे, जिससे साफ होगा कि अगली छमाही के लिए महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी।
मई 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पहुंच चुका है और इंडेक्स 134.7 अंक पर है, ऐसे में डीए में 4 फीसदी वृद्धि तय मानी जा रही है। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 42% है जो 46 फीसदी तक पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में फिर बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।, केन्द्र सरकार द्वारा साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, यह वृद्धि श्रम विभाग द्वारा जारी AICPI Index के आंकड़ों पर निर्भर करती है। अबतक मई 2023 तक के आंकड़े जारी कर दिए है, जिसमें महंगाई भत्ते की दर 45.57 अंक पहुंच गई है। अब सिर्फ जून के आंकड़े आना बाकी है , जो 31 जुलाई को जारी होंगे, इससे साफ हो जाएगा कि जुलाई से कर्मचारियों पेंशनरों का कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा। उम्मीद है कि जुलाई में डीए में 4 फीसदी वृद्धि होगी, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किए जाने की संभावना है ।