झाबुआ से संवाददाता दीपेश प्रजापति झाबुआ स्कूल चले हम भविष्य गढ़े हम जागरुकता अभियान 2023 मैं
माननीय मुख्यमंत्री जी की अंगुवाई मैं स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत में दिनांक 17 से 19 जुलाई 2023 तक स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अभियान के तहत् हमारे जिले में भी अधिकारी जिले की शासकीय शालाओं में उपस्थित हुए जिन शालाओं में नामांकन मे अधिक गिरावट एवं शाला त्यागी बच्चों की अधिकता थी ऐसे क्षेत्रों को विशेषकर चिन्हित किया गया शिक्षको द्वारा भी वालंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कर शालाओं में पहुंचकर बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा की ।
SRG राज्य स्रोत समूह के सदस्य व जिले के सर्वोच्च राज्यपाल सम्मान प्राप्त प्रथम महिला शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना मालवीय रातीतलाई संकुल की प्राथमिक शाला नवागाँव पहुंचे जहां नवप्रवेशित कक्षा 1 के सभी बच्चों को भेंट के रूप में मोम कलर कमपॉक्स का एक एक पैकेट और व स्कूल के सभी बच्चो को चॉकलेट प्रदान की । नई शिक्षा नीति के तहत कलात्मक क्षेत्र मे रुचि जागृत करने के लिए चित्रकला अंतर्गत बच्चो ने बहुत ही सुंदर चित्र बनाये बच्चों से चर्चा करते हुए शिक्षा का महत्व एवं रोजाना विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया गया । बच्चों से शिक्षा पूरी करने के बाद क्या बनने की इच्छा है ओर उसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है । इस पर भी बच्चों से चर्चा की गई। संस्था की प्रधान जोहरा कुरैशी, शिक्षिका तरन्नुम शेख, बर्नांडेट मनडोडिया, कमला अमलियार से भी बच्चों को कोर्स शिक्षण में मुलभुत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण के लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विशेष कार्य करने का आग्रह किया व नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों को अपनी शिक्षण विधियों मे उपयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।