उज्जैन – अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र देवास रोड उज्जैन में पौधारोपण संपन्न अवंतीका औद्योग कल्याण संघ देवास रोड उज्जैन के सचिव ओमप्रकाश मोहने ने जानकारी देते हुए बताया की आज हरीयाली अमावस्या के पावन अवसर पर अवंतीका औद्योगिक क्षेत्र देवास रोड उज्जैन मे श्री क्षेत्र बाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर संत श्री बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी के सानिध्य में अवंतिका उद्योग कल्याण संघ देवास रोड उज्जैन एवं रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य कल्याण हेतु पुर्व मे लिए गये 1000/पौधारोपण के संकल्प अनुसार पुर्व मे कराऐ गये 150 पौधारोपण के क्रम अनुसार आज फिर हरियाली अमावस को अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र मैं 150 वृक्षारोपण का आयोजन किया गया सर्व प्रथम इस आयोजन मे मुख्य अतीथी परम श्रद्धेय संत बालयोगी उमेश नाथ महाराज का साल श्रीफल से संमान किया गया विषेश रूप से आयोजन मे पधारे उज्जैन जिलाउद्योग व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक अतुल वाजपेई का स्वागत कर संघ के सचिव ओमप्रकाश मोहने ने उद्योगिक क्षेत्र की समस्या स्ट्रीट लाइट पिने के पानी के निराकरण के साथ उद्योगिक क्षेत्र मे अवैध रूप से गुमटी एवं झोपडीओ के अतिक्रमण हटाने की वात रखी जिसे अतिसिग्र हल कराने का आश्वासन श्री वाजपेई जी ने दिया साथ ही इस अवसर पर नीलम इंडस्ट्री की डायरेक्टर श्रीमती आरती योगेश शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर शर्मा परिवार द्वारा पौधारोपण कर संत श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही वरिष्ठ उद्योगपति गोपाल चारी एवं कृष्णा माहेश्वरी द्वारा सो सो पौधारोपण आगामी दिनों में लगवाने की सहमति प्रदान की इस अवसर पर उज्जैन डी आई सी के महाप्रबंधक अतुल बाजपाई प्रवंधक मयंक डावर पूर्व डी आई सी महाप्रबंधक आरके दुबे केन्द्रा बैंक मैनेजर भरत मालो योगेश शर्मा सुमित बडेरा कमलेश जटिया अवंतिका उद्योग कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी सचिव ओमप्रकाश मोहने रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जोहरी सचिव आई सी दुबे संघ के संरक्षक जयहिंद चावड़ा मार्गदर्शक शाहिद हाशमी उपाध्यक्ष आजम बेग कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर कैलाश महेश्वरी पंकज अग्रवाल पुरुषोत्तम कुशवाह वरिष्ठ शिक्षक रमेशचंद सूर्यवंशी हरीश भारती सुरज राजपूत राजा देवघरे अजहरुद्दीन अंकित मोहने बल्लू भाई पप्पू भाई दिनेश पारीक धीरेंद्र रैना सी ए नेरकर धर्मेन्द गुप्ता अनील जुनवाल आदी उद्योगपती साथीयो ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया