लोकेशन-सिवनी
स्लग- लखनादौन वन परिक्षेत्र पहाड़ी के जंगल भगवान भरोसे अधिकारियों के ना रहने से अवैध कटाई जोरों पर कौन है जिम्मेदार
लखनादौन वन परिक्षेत्र जब हम पहाड़ी ग्राम के जंगलों में गए तो चारों तरफ सागौन के पेड़ अवैध तरीके से कटे हुए जंगल में डाले हुए थे जब हमने जानकारी लेने की कोशिश की तो हमारे द्वारा वहां की अस्थाई चौकी पर जाकर देखा तो दो कर्मचारी थे एक सो रहा था एक बाहर खड़ा था हमने पूछा कि यह अवैध तरीके से जंगल में कटे हुए पेड़ डाले हैं यह कौन कटवा रहा है तो उनका कहना था कि हम चौकी के कर्मचारी हैं वन परिक्षेत्र के जंगल के कर्मचारी फील्ड में नहीं आते हैं इसी कारण यह अवैध कटाई चल रही है इस विषय में हमने लखनादौन वन परीक्षेत्र अधिकारी एवं एसडीओपी से मिलने की कोशिश की तो 12:00 बज रहे थे कार्यालय में अधिकारी नहीं आई थे
1/बाइट वनपाल
मनोहर परते
2/व्हाइट वन विभाग चौकीदार मूलचंद
3/बाइट ग्रामीण सुकलाल
जिला ब्यूरो चीफ मुकेश साहू की रिपोर्ट*