झाबुआ – झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता कर दो बड़े मामलो का किया खुलासा…. झाबुआ कोतवाली पुलिस को बीते कल मे बड़ी सफलता हासिल की वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों पर शक होने पर उन्हें हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई और रिकॉर्ड खंगालने पर चोरी गए वाहनों का मामला सामने आया जिसके बाद सख़्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की दोनों आरोपी संतोष पिता हेमला चौहान और दिनेश पिता जालम मुजाल्दे जो बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलखेड़ी के निवासी होना पाया गया… दोनों आरोपी के गृह ग्राम मे पुलिस जब पहुंची तो पुलिस को कुल 10 गाड़िया बरामद हुई साथ हों इन आरोपियों के गैंग का होना पाया गया जिसमे और भी आरोपी साथी का होना ज्ञात हुआ मध्यप्रदेश के अन्य जिलों मे भी फरार आरोपीयों के खिलाफ स्थायी वारंट की जानकारी भी पुलिए अधीक्षक ने दी है जिसमे जल्द ही पुलिस अन्य आरोपियों की पतारासी कर उन्हें सलाखों के पीछे खड़ा करने की बात कह रही है….।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन ने नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा करने वाले और ड्रग्स बेचने वालो पर लगातार नकेल कसने का प्रयास जारी होना बताया अभियान के चलते आज सुबह माधोपुरा स्थित शमशान घाट के पास ब्राउनशुगर का नशा करने वालो की सुचना मुखबिर द्वारा मिली जिस पर से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पुलिया के पास से दो आरोपियों को मय मशरुखा गिरफ्तार किया गया… जहाँ दो आरोपी मौक़े पर 24.85 ग्राम की मात्रा मे ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किए गए जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए आकि जा रही है… पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर बड़े डिलरों की तलाश मे जुटी… जो नोजवानो को नशे का आदी बना रहे है..!
रिपोर्टर :- दीपेश प्रजापति