• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने नांद में पंचायत भवन का किया लोकार्पण।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुरेश को कराया गृह प्रवेश।


रायसेन – स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम नांद में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने यहां 14.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही सुरेश और उनके परिवार को पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार के पास पक्की छत हो, उनका स्वयं का पक्का मकान हो, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रीवा जिले से रायसेन सहित प्रदेश के चार लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों में वर्चुअली गृह प्रवेश कराया गया है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से करोड़ों गरीब परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। नांद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 244 पक्के मकान बन गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर विकास के काम किए जा रहे हैं। आज यहां पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया है। इस भवन के बन जाने से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यो की जानकारी सुगमता से प्राप्त होगी।

उपेंद्र गौतम रायसेन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *