• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मिस्टर आयरन मैन ऑफ उज्जैन का हुआ आयोजन

इस आयोजन में जिले के करीब 105 बाड़ी बिल्डरों ने टीबी, पाउच और नशे की लतों से दूर रखने का संदेश युवाओं को दिया है।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। मिस्टर आयरन मैन ऑफ उज्जैन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के करीब 105 बाड़ी बिल्डरों ने टीबी, पाउच और नशे की लतों से दूर रखने का संदेश युवाओं को दिया है। राम की धुन में थिरकते हुए बॉडीबिल्डरों ने 22 तारीख को होने वाले भव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण लोगों को दिया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7050

105 बॉडी बिल्डरों ने अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन संगीत की धुनों पर किया

बता दें कि उज्जैन में प्रतिवर्ष जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसियेशन और आईरन जिम द्वारा स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कुशवाह स्मृति में मिस्टर आयरन मैन ऑफ़ द उज्जैन का आयोजन करते आ रहे है। करीब 32 वर्षों से यह आयोजन उज्जैन के एरिना ग्राउंड में आयोजित होता है। इस वर्ष करीब 105 बॉडी बिल्डरों ने अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन संगीत की धुनों पर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *