सोनम ने बताया कि, विश्व में शांति के लिए सभी लोगों ने पूजा कर अपने धर्मगुरु की लंबी उम्र की प्रार्थना की।
POSTED BY PRADUMAN SHARMA
उज्जैन। पोताला तिब्बती शरणार्थी वुलन मार्केट में व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया। सोनम ने बताया कि, विश्व में शांति के लिए सभी लोगों ने पूजा कर अपने धर्मगुरु की लंबी उम्र की प्रार्थना की।
https://shrimahakalloktv.com/?p=7034
खुशी का उत्सव मनाया जाता है
इस मौके पर सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। तिब्बती आजादी के अग्रदूत दलाई लामा को 1989 में विश्व शांति के लिए नोवेल पुरस्कार भी दिया जा चुका है। इसी अवसर पर हर साल तिब्बतीयों की ओर से खुशी का उत्सव मनाया जाता है।