• Tue. Oct 15th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी मेले में कुर्सिया खाली

काफी विवादों के बाद कार्तिक मेला शुरू हो गया है लेकिन पहले दिन सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें जनता तो दूर की बात है राजनीति करने वाले लोग भी नजर नहीं आए।

POSTED BY PRINCE SHARMA

उज्जैन। कार्तिक मेला देरी से शुरू होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भीड़ नहीं है। भीड़ को लेकर जिम्मेदार सफाई देते नजर आए। काफी विवादों के बाद कार्तिक मेला शुरू हो गया है लेकिन पहले दिन सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें जनता तो दूर की बात है राजनीति करने वाले लोग भी नजर नहीं आए।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6963

फिलहाल खाली कुर्सिया कई तरह के सवाल खड़े कर रही है

जब जिम्मेदारों से चर्चा करनी चाही तो उन्होंने कहा कि सुंदरकांड में जनता को नहीं बुलाया गया। लेकिन आने वाले समय में मेले की रौनक बढ़ती हुई नजर आएगी। फिलहाल खाली कुर्सिया कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी मेले में आखिर कोई शामिल क्यों नहीं होना चाहता।


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *