• Tue. Nov 12th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

पार्षद के रिश्तेदार का मकान तोड़ा, नगर परिषद ने की कार्रवाई

दरअसल पार्षद इस्माइल के रिश्तेदार सब्जी मंडी के पास नगर परिषद में नक्शा पास कराने के लिए पैसे जमा करवाने के बाद।

POSTED BY PRINCE SHARMA

मलेरकोटा। कहते हैं सच बोलने की खामियाजा बदला खोरी के साथ भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मालेरकोटला में देखने को मिला। दरअसल पार्षद इस्माइल के रिश्तेदार सब्जी मंडी के पास नगर परिषद में नक्शा पास कराने के लिए पैसे जमा करवाने के बाद। अपना मकान बनवा रहे थे।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6913

लेंटर के दौरान नगर परिषद ने उनके मकान को ढहा दिया

मकान में लग रहे लेंटर के दौरान नगर परिषद ने उनके मकान को ढहा दिया। हांलांकि कामरेड इस्माइल ने डिप्टी कमिश्नर को विधायक के पीए के कहने पर उनके वार्ड का काम रुकवाने की भी बात कही गई थी। वहीं उन्होने कहना कि विधायक के पीए ने बीते दिनों हुई बातों का बदला ले रहे हैं। और वह मेरे रिश्तेदार के बन रहे मकान का काम रुकवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *