उज्जैन। शिप्रा तट पर कार्तिक मेला यूं तो हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण यह पूर्णिमा के दिन शुरू नहीं हो सका। आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने दो दिन में इसे शुरू करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल और निगम कमिश्नर द्वारा मेला व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि मेले को दो दिन बाद विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा।
पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा
https://shrimahakalloktv.com/?p=6700
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। मेले में सी सी टीवी कैमरे, स्वास्थ पानी, शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। एक पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और रोज शाम को संस्कृत कार्यक्रम भी होंगे। मेले में नगर निगम द्वारा दुकान तैयार की गई है और झूले भी लग रहे हैं।
व्यापारियों ने इंस्टॉलमेंट मे पैसे जमा करने की मांग की है
झूला व्यापारी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज जैदी ने जानकारी देते हुए बताएं कि महापौर एवं कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने इंस्टॉलमेंट मे पैसे जमा करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि हम 1 महीने पहले से ही उज्जैन आ गए थे पर अभी तक मेला शुरू नहीं हुआ है। हमारा सामान भी निजी खेतों पर रखा हुआ है हमने महापौर से मांग की है कि मेला ग्राउंड में सामान रखने की अनुमति दी जाए महापौर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।