देहरादून। राजधानी देहरादून में आए दिन आपराधिक घटनाऐं हो रही हैं। हालात ये हैं कि यहां के निवासी चैन से अपना दिन भी नहीं बिता पा रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की नाक के नीचे से अपराधी चोरी और अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रह जाते हैं। हालात ये हैं कि पुलिस अभी रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात सुलझा ही रही थी कि फिर यहां हत्याऐं होने लगीं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6296
रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला
हाल ही में टी स्टेट में एक साथ दो शव बरामद हुए तो दूसरी भंडारी बाग रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला। साथ ही पटेल नगर क्षेत्र में बॉबी किचन नियर गुलाटी स्वीट शॉप पर सिरफिरे आशिक ने एक युवती पर गोली चलाने की कोशिश की। मामले में आरोपी की पहचान कवलजीत के तौर पर हुई है। आरोपी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि युवक अपने साथ जो तमंचा लाया था वह चल नहीं पाया, इसी बीच गोपाल भाटी,जितेंद्र और अन्य लोगों ने युवक को पकड़ लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।