उज्जैन। नीमच के एक व्यापारी ने करीब 36 बोगस कंपनियों के माध्यम से फर्जी बिल, बिल्टी आदि तैयार कर करीब दौ अरब की फर्जी बिलिंग की है। जिस पर कारोबारी गोपाल सिंघल, शालीनी सिंघल, दीपक सिंघल और नवनीत को करीब दस करोड़ रुपये का टेक्स क्रेडिट अवैध रुप प्राप्त कर शासन को हानि पहुंचाई है। इस मामले में ईओडब्ल्यू की उज्जैन शाखा ने अस्सी फर्मो एंव उनके संचालक आरोपीयों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5921
करीब दौ अरब रूपए के टैक्स की चोरी का मामला सामने आया है
इस मामले में सी.जी.एस.टी. उज्जैन भी जांच में जुटी है। आर्थिक अपराध शाखा के एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि अभी तक करीब दौ अरब रूपए के टैक्स की चोरी का मामला सामने आया है। मामले में जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर हम अगली कार्रवाई करेंगे। बोगस कंपनियां कई वर्षों से संचालित की जा रही थीं। सबकुछ फर्जी दस्तावेज के आधार पर चल रहा था। जांच का दायरा बढ़ने पर कई और भी नाम सामने आ सकते हैं।