• Tue. Nov 12th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

कांग्रेस नेता पर लगाए झूठे प्रकरण दर्ज कराने के आरोप

उज्जैन। मंछामन शांतिनगर निवासी कमलाबाई गिरधारी लाल ने कांग्रेस नेता बबलू खिची और और आकाश खिची के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कमलाबाई ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते बबलू तथा आकाश महाकाल थाने में झूठी शिकायत करवा कर थाना प्रभारी से साठ गाठ कर उनके पुत्र रितेश माली को जबरन फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों अज्ञात लोगों को भेजकर महाकाल लोक स्थित दुकान पर जबरन विवाद कर रहे हैं जिससे परिवार वालो को बबलू, व आकाश खिचीं से जान का खतरा है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5916

समझोते के लिए राशि की मांग की थी

कमला बाई ने बताया कि महाकाल थाने में 18 नवंबर को आकाश खिची के द्वारा मेरे पुत्र रितेश माली, एवं अन्य साथियो के खिलाफ महाकाल थाना में पुलिस से साठ गाठ कर मेरे पुत्र व अन्य साथियों उपर बगैर जांच के ही झूठी कार्यवाही करवाई गई है। जिस समय की घटना बताई गई उस समय मेरा पुत्र घटना स्थल पर नहीं बल्कि महाकाल लोक के पास नागचन्द्रेश्वर होम स्टे में मौजुद था। आकाश खिची व बबलू खिची पुरानी रंजीश के चलते मेरे पुत्र रितेश माली व इनके दोस्तो के खिलाफ पूर्व में हफ्ता वसूली के सम्बन्ध में झूठी शिकायत वर्ष 2017 में करवाई गई थी। आकाश खिची व बबलू खिची के द्वारा समझोते के लिए राशि की मांग की थी। कमलाबाई ने आरोप लगाया कि आकाश एवं बबलू द्वारा गरीब लोगो को जबरन एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित व षड़यंत्र पूर्वक राशि हड़पने का कार्य किया जाता है।

जिसमें अजय माली द्वारा थाना महाकाल के रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी

उज्जैन न्यायालय में आकाश खिची के द्वारा हम लोगों से 100000/- की राशि लेकर अपना बयान बदलकर दो बार हमें उज्जैन न्यायालय के द्वारा पुत्र व अन्य साथी यो को दोष मुक्त किया गया है। कमलाबाई ने आरोप लगाया कि मेरे पुत्र के साथ में रहने वाले साथी अजय माली के साथ भी बबलू खिची (कांग्रेस नेता) द्वारा पूर्व में भी पटना की गई थी जिसमें अजय माली को काफी चोट एवं हाथ तक तोड़ दिया गया था। जिसमें अजय माली द्वारा थाना महाकाल के रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमें बबलू खिंची के द्वारा राजनैतिक दबाव व पुलिस से साठ गाठ कर कोई भी कार्यवाही नहीं होने दी थी। उक्त आवेदन की छायाप्रति इस पत्र के साथ संलग्न है। एवं मुझे शंका है कि आकाश खिच्ची व बबलू खिच्ची के द्वारा किसी भी प्रकार मेरे व मेरे पुत्र के साथ घटना या दुर्घटना कर सकते है। कमलाबाई ने एसपी से मांग कि आकाश खिच्ची व बबलू, खिच्ची के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *