इंदौर। विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच बड़ा उत्साह है। जहां प्रत्याशी हर दिन जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वहीं प्रत्याशियों के समर्थक भी उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने जनसंपर्क किया।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5519
गोलू शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान कहा
उल्लेखनीय है कि राकेश शुक्ला, गोलू शुक्ला के नाम से बेहद लोकप्रिय हैं। गोलू शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी। उन्हें क्षेत्र की जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। भाजपा ने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं उसका लाभ जरूर मिलेगा। यदि वे चुने जाते हैं तो विकास की परंपरा को और आगे बढ़ाऐंगे।