मनावर। इस दौरान निशांत खरे ने कहा कि भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी युवा और शिक्षित प्रत्याशी आपकी ही उम्र के हैं भाजपा ने मध्य प्रदेश में सबसे कम उम्र के युवा को विधानसभा प्रत्याशी के रूप में चुनकर आपके बीच में भेजा है और मुझसे चर्चा करते हुए शिवराम नहीं कहा था कि वह अगर विधायक बनते हैं।
आने वाले समय में मनावर शिक्षा के स्तर पर एक बड़ा नाम बनेगा
https://shrimahakalloktv.com/?p=5195
तो अपनी विधायक निधि से एक बड़ा हिस्सा शिक्षा के स्तर पर खर्च करेंगे जिससे यहां पर अत्यधिक लाइब्रेरी लेबोरेटरी और कोचिंग संस्थान खुल सकेंगे आने वाले समय में मनावर शिक्षा के स्तर पर एक बड़ा नाम बनेगा। वही शिवराम कन्नौज ने कहा कि आज का विद्यार्थी शिक्षा और रोजगार के लिए क्षेत्र से बाहर जा रहा है। परंतु हमारा प्रयास सबसे पहले अच्छी शिक्षा और उसके बाद उचित रोजगार की उपलब्धता करना रहेगा आयोजन में सैकड़ो की संख्या में बालिकाएं और युवा उपस्थित रहे।