उज्जैन। महाराज ने आज अचानक यूटर्न ले लिया। उन्होंने न केवल चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया बल्कि उज्जैन दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री मोहन यादव का समर्थन करने की बात कही। भाजपा के संभागीय मीडिया कार्यालय पर आज संत डॉ. पुरी ने पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उज्जैन दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे। जब मीडिया ने संत अवधेश पुरी से सवाल किए तो वे जवाब देने से बचते रहे।
महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर के खिलाफ संत लड़ रहे हैं
https://shrimahakalloktv.com/?p=5005
बाद में वे पत्रकारों से हो रही चर्चा छोड़कर चले गए। गौरतलब है कि संत अवधेश पुरी महाराज ने अपने अन्य संतों के दल के साथ मिलकर प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर कई आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने संतों को चुनाव में कहीं से भी टिकिट नहीं दिया। उन्होंने कहा था कि महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर के खिलाफ संत लड़ रहे हैं। क्षिप्रा के किनारे संतों के डेरे नहीं लग पाते लेकिन कॉलोनियां कट जाती हैं।
आखिर संत क्षिप्रा के लिए क्या करें
सारी गंदगी आज क्षिप्रा में मिल रही है। नाले क्षिप्रा में मिल रहे हैं। आखिर संत क्षिप्रा के लिए क्या करें। इन सभी के लिए संत मैदान में हैं। इस तरह की बातें संत डॉ पुरी ने पिछले दिनों कही थीं लेकिन आज अचानक यू टर्न लेते हुए भाजपा के उसी प्रत्याशी का समर्थन कर दिया जिसे लेकर विरोध किया था। आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया और डॉ गुलरेज शेख भी मौजूद रहे ।