इंदौर। देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में नवरात्रि महाउत्सव और दशहरा मिलन समारोह मनाया जा रहा है। इंदौर के एम आर टेन चौराहे पर किन्नर समाज ने भण्डारा और भजन संध्या रखीजहां पूरे प्रदेश से किन्नर समाज के पांच सौ किन्नर शामिल हुए। किन्नरों ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को अपने हाथों से भोजन प्रसादी बांटी।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4991
किन्नर समाज के गुरु ने बताया कि पिछले कई वर्षों से किन्नर समुदाय भोजन भंडारा करता आ रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं। इस दौरान किन्नर समुदाय के लोगों ने सभी को शांति अमन और भाईचारा अपनाने का संदेश दिया। किन्नर समाज से जुड़े राजा भैया ने बताया कि पिछले बीस वर्षों से किन्नर समाज भंडारे और कीर्तन को करता आ रहा है। जहां भजन संध्या के भंडारा होता है।