• Wed. Dec 11th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

सब्सिडी किसान के खाते में डालने के नाम पर लोकायुक्त कार्यालय के सामने ली रिश्वत

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 27, 2023

उज्जैन। लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए बड़नगर में पदस्थ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को सब्सिडी के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो भाइयो से 63 हजार की रिश्वत की मांग की थी। ख़ास बात ये कि आरोपी ने लोकायुक्त कार्यालय से महज 200 मीटर की दुरी पर रिश्वत ले भी ली। इस दौरान वो ट्रेप में फंस गया। और लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=4871

बताया जा रहा है की कुल 4 लाख 20 हजार रुपए सब्सिडी आना थी

दरअसल फरियादी राहुल पाटीदार और परमानंद पाटीदार बड़नगर तहसील के गांव मटलोदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं उन्होंने पॉलीहाउस में उच्च कोटि की सब्जी उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी पास करने के लिए बड़नगर में पदस्थ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा से चर्चा की। अधिकारी ने मूल राशि का 15 फीसदी रिश्वत के तौर पर मांगा। बताया जा रहा है की कुल 4 लाख 20 हजार रुपए सब्सिडी आना थी। जिसका 15 फीसदी कमिशन ₹63000 हुआ। बात करने पर ₹50000 में मामला तय हुआ।

लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप की योजना बनाई

फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को मामले से अवगत कराया। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप की योजना बनाई। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा ने राहुल पाटीदार एवं उनके रिश्ते के भाई परमानंद पाटीदार से कुल 420000 सब्सिडी उनके खाते में डालने के लिए ₹20000 रिश्वत की पहली किस्त आज लोकायुक्त कार्य के बाहर ली जिसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *