सरदारपुर। धार के सरदारपुर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप ग्रेवाल से श्री महाकाल लोक टीवी ने विशेष चर्चा की। उन्होेंने यह दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत होगी और सत्ता भी कांग्रेस की ही बनेगी। उन्होंने अपनी तैयारियो के बारे में जानकारी दी।
बीजेपी को लिया आड़े हाथों, कसा तंज
ग्रेवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से परेशान हो गई है और अब जनता कांग्रेस को चाहती है। ग्रेवाल ने श्री महाकाल लोक टीवी से चर्चा करते हुए अन्य राजनीतिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।