• Wed. Dec 11th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

चुनाव की वजह से अर्द्धवार्षिक परीक्षा आगे बढ़ाने की तैयारी

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 24, 2023

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य शिक्षा केंद्र ने नवंबर में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है। सोमवार को केंद्र के अधिकारियों की बैठक में परीक्षा स्थगित करने पर सहमति बनी। मगर इसके पीछे दूसरी बड़ी वजह यह है कि परीक्षा से पहले पेपर प्रकाशित करना होता है। उसके लिए जिला स्तर पर टेंडर जारी किए जाते है।

टेंडर निकाला संभव नहीं था

https://shrimahakalloktv.com/?p=4749

आचार संहिता होने के कारण टेंडर निकाला संभव नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा को लेकर अगली तारीख तय नहीं हुई। वैसे जल्द ही आदेश निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह बैठक बुलाई गई है। उसके बाद परीक्षा को लेकर टाइम टेबल निकाला जाएगा। हालांकि परीक्षा दूसरे सप्ताह में करवाने पर जोर दिया है। तब तक आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी। 6 से 18 नवंबर के बीच चौथी से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होना थी। केंद्र की बड़ी लापरवाही भी सामने आई, जिसमें मतदान वाले दिन विद्यार्थियों की परीक्षा रखी ली। इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जमकर फटकार लगाई। अब दिवाली और चुनाव होने के चलते केंद्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *