उज्जैन। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन उज्जैन महानगर के छह नगरों के अंतर्गत आने वाली विभिन्न बस्तियों में निकाला गया। पथ संचलन के कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार भी रखें। इसके बाद स्वयंसेवकों ने ध्वज को नमस्कार किया और फिर घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अपने क्षेत्र में पथ संचलन किया।
बच्चे भी संचलन में शामिल हुए
https://shrimahakalloktv.com/?p=4742
इस अवसर पर बच्चे भी संचलन में शामिल हुए। जिन -जिन क्षेत्रों से पथ संचलन गुजरा वहां पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे। देखने के लिए लोग भी सड़कों पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे।