• Wed. Dec 11th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

भक्त ने सोने का हार महाकालेश्वर को अर्पित किया

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 20, 2023

उज्जैन । हैदराबाद से वेदुल सीताराम शर्मा ने 151.600 ग्राम (मूल्य 10 लाख 62 हज़ार 500 दानदाता द्वारा प्राप्त रसीद अनुसार) एक नग सोने का हार श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किया ।

जिसे मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी. गहलोत द्वारा प्राप्त कर दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर दानदाता का सम्मान किया गया। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई। प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *