• Wed. Dec 11th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

पीएम मोदी ने पहली रैपिड ट्रेन की सौगात दी

ByShri Mahakal Lok TV

Oct 20, 2023

नई दिल्ली। नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात दी । इसका नाम नमो भारत” रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन किया। साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 21 अक्टूबर शनिवार को इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। ट्रेन को कई सुविधाओं से लैस किया गया है।

पीएमओ के बयान के मुताबिक ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और मोदीपुरम के शहरी केंद्रों से गुजरते हुए एक घंटे से कम समय में दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये ट्रेनें स्वदेशी रूप से निर्मित की गई है। करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से रैपिडएक्स गलियारा तैयार सरकार द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय में हर 5 मिनट पर नमो भारत ट्रेनें उपलब्ध हो सकती हैं। जल्द ही पीएम मोदी रैपिड एप भी लॉन्च कर सकते हैं। इस ऐप पर ट्रेन के बुकिंग, किराए और लोकेशन समेत अन्य जानकारी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा कम्युटर कार्ड भी लॉन्च हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *