देहरादून। पुलिस ने धोखाधड़ी के अभियुक्त की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की पुलिस अभियुक्त के घर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची संपत्ति कुर्की करने के पहले क्षेत्र के नागरिकों को कार्रवाई की जानकारी देने के लिए पुलिस ने खूब ढोल बजवाएं गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए है। कि वे अपराध और अपराधियों पर
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था
नकेल कसे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले जसजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह द्वारा रिटायर्ड कर्नल जेएस राणा की भूमि बेचकर उनके साथ अस्सी लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस से कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की।