उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन श्रद्धा का शपथ विधि समारोह चार्टर अध्यक्ष डेरेक विलियम्स की अध्यक्षता में हुआ।
मुख्य अतिथि और शपथ अधिकारी आर जी पाठक, विशेष अतिथि संजय सक्सेना और आदित्य नामजोशी थे। अतिथियों के स्वागत के पश्चात विशेष अतिथि क्लब के एक्सटेंशन चेयरपर्सन संजय सक्सेना ने क्लब के नए सदस्यों को लायनवाद के प्रोटोकाल, सविधान और लायंस इंटरनेशनल के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए शपथ दिलाई। शपथ अधिकारी पाठक ने दिनेश श्रीवस्तव को अध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव को प्रथम उपाध्यक्ष, शुभम अनिजवाल को द्वितीय और अनुपमा श्रीवास्तव को तृतीय उपाध्यक्ष, चेतन श्रीवास्तव को सचिव , आशीष अष्ठाना को कोषाध्यक्ष, प्रेम वाधवानी सहसचिव , सौरभ सोलंकी को सह कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।